मिट्टी से बना घर अचानक गिरा, सो रहे सात लोग अंदर दबे

2018-02-26 1

Seven people trapped inside debrish of soil house in Raebareli

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र के सवैया हसन गांव के रमजान अपने परिवार के साथ किसी तरह गरीबी की जिन्दगी जी कर बच्चों का पेट पाल रहा था। गरीब की कोठरी रात में अचानक गिर गयी जिसके मलबे में सो रहे रमजान, आशिया बानो, तजम्मुल शाह, इकरामुन, इरशाद, नौशाद, और सैफ दब गए। इस हादसे में मलबा में दबकर परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए।

रात को कोठरी गिरने की आवाज और चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर आनन-फानन में घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां रमजान और आशिया की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित के पास एक कच्ची कोठरी ही थी। वह भी गिर जाने से अब परिवार को सिर छिपाने की समस्या आ गई है।

Videos similaires