Tajmahal south gate closed for entry in Agra
आगरा। ताजमहल का दक्षिणी गेट आम पर्यटकों के प्रवेश के लिए बंद हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर दक्षिणी गेट से 25 फरवरी से प्रवेश बंद करने की सूचना जारी कर दी है। सरकार के आदेश के बाद पुरातत्व विभाग ने गेट बंद करने की कार्रवाई कर दी।
इस दौरान साउथ गेट पर व्यवसाय कर रहे लोगों ने गेट बंद का जमकर विरोध किया। सरकार पर रोजगार छीनने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ रोजगार बढ़ाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर ये भेदभाव कर रही है। वहीं एसीएम चतुर्थ ने कहा कि इन्होंने जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया है, हमने उसे ले लिया है, जो भी संभव होगा वो किया जाएगा।