'कलयुगी' बेटे की करतूत: पहले काटी पिता की गर्दन, फिर फेवीक्विक से लगा चिपकाने

2018-02-26 5

In UP a son cuts his father throat and try to fix

क्या कोई बेटा इतना जालिम हो सकता है कि वह अपने पिता को ही मारने की योजना बना डाले। ऐसा ही एक मामला यूपी के बस्ती में देखने को मिला है। यहां एक शख्स ने अपने 70 वर्षीय पिता की गर्दन रेत दिया। इतना ही नहीं पिता का गला रेतने के बाद इस शख्स ने फेवीक्विक से उसे चिपकाने की कोशिश करने लगा। हालांकि जब उसे अपनी योजना में कामयाबी नहीं मिली तो वह अपने पिता को उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।

Videos similaires