SONU KE TITU KI SWEETY SPOILER FREE FULL MOVIE REVIEW.
SONU KE TITU KI SWEETY FILM आज RELEASE हो चुकी है. हम आपके लिए उसका REVIEW लेकर आयें है. ये एक ऐसी FILM है जिसे देखने के लिए हर युवा बेकरार था. FILM में रोमांस के COMEDY भी है. फिल्म में KARTIK ARYAN, SUNNY SINGH और NUSHRAT BHARUCHA LEAD ROAL में है. फिल्म का निर्देशन LUV RANJAN ने किया है. जो पहले PANCHNAMA जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके है. SONU KE TITU KI SWEETY FILM का सबसे बड़ा PLUS POINT है KARTIK ARYAN. जो कुछ बोले बिना ही सब कुछ बोल जाते है. उनके फेस के हावभाव देखकर आपको खूब मज़ा आएगा. PANCHNAMA FILM की तरह इस फिल्म में भी वो अपने डाइलॉग से सबका दिल जीत लेते है. उनके लिए तो एक बार फिल्म देखना तो बनता है. MOVIE में बढ़िया मोनोलॉग्स है. PANCHNAMA MOVIE से भी बहेतर मोनोलॉग्स आपको, SONU KE TITU KI SWEETY FILM में सुन ने को मिलेंगे. KARTIK ARYAN हो और उसके मोनोलॉग्स ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. MOVIE में सोनू बने कार्तिक, अपने दोस्त टीटू की शादी रोकने के लिए, लम्बे- लम्बे मोनोलॉग्स बोलते है. इसे मिस करना बेवकूफी होगी.