लखनऊ में घूस लेते दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2018-02-23 170

UP SHO taking bribe video viral on social media


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूस लेते अरेस्ट हुए दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में बैठे दरोगा को रुपये दिए गए जिसे उसने अपनी जेब में रख लिए। रुपये जेब में रखते ही एंटी करप्शन की टीम ने मौके से दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को हुई गिरफ्तारी का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पीजीआई थाने में वृन्दावन कालोनी के रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी सुरेश चौरसिया के खिलाफ प्रापर्टी से जुड़े एक विवाद में मंजुला द्विवेदी नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत की जांच सब इंस्पेक्टर संकटा प्रसाद को दी गई थी। सब इंस्पेक्टर संकटा प्रसाद ने जांच के दौरान मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हज़ार रुपये मांगे। रियल स्टेट कारोबारी ने 20 हज़ार रूपये देने के बाद बाकी रकम बाद में देने का वादा किया और एंटी करप्शन विभाग को मामले की जानकारी दे दी। एंटी करप्शन के डीएसपी उपेंद्र और उनकी टीम ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Videos similaires