ट्रक में एक तरफ लग रही थी आग, मुफ्त के अंडे लूटने में जुटे थे लोग

2018-02-23 344

fire was going on in the truck, people looting eggs

इलाहाबाद। एक तरफ ट्रक में आग लगी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ लोग मुफ्त के अंडे लूटने में जुटे हुए थे। जी हां ये पूरा वाक्य इलाहाबाद के नवाबगंज इलाके का है। शुक्रवार की सुबह अंडो से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई। लगभग 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद ट्रक में आग लग गई। ग्रामीण जब मदद के लिए पहुंचे तो मदद की बजाय मुफ्त के अंडे लूटने में जुट गए। थोड़ी देर में आसपास के घरों से बच्चे और बूढ़े-जवान हर कोई मुफ्त के अंडे बटोरने के लिए जुट गया। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बोरी, झोला, पन्नी और बाल्टी में अंडे भर कर अपने घर ले जा रहे थे।

Videos similaires