मेरठ: 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते आवास विकास के बाबू गिरफ्तार

2018-02-22 1

Babu arrested for housing development taking bribe in meerut

मेरठ। एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आवास विकास के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि आवास विकास के बाबू ने एक दुकान के कुटेशन में दुकान स्वामी का नाम बदलने की एवज में 15 हाजर रूपए की मांग की थी। दुकानदार ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन से की, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने बाबू को आवास विकास के दफ्तर में रंगे हाथो पकड़ लिया। फिलहाल बाबू को थाने लाया गया है और रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है।

Videos similaires