Narendra Modi & Arvind Kejriwal के poster में था कुछ ऐसा कि Twitter पर खूब उड़ा मजाक। वनइंडिया हिंदी

2018-02-22 30

PM Narendra Modi and Delhi's CM Arvind Kejriwal's poster are becoming very viral on Twitter. The advertisers who left Prime Minister Narendra Modi's LPG subsidy and a pro-Kejriwal ad-hoc advertisement were shown one. On social media, people are enjoying sharing these two photos together.

ट्विटर पर इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलपीजी सब्सिडी छोड़ने वाले विज्ञापन और केजरीवाल के तीन साल के कार्यकाल के जश्न वाले विज्ञापन में समर्थक एक दिखाए गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों इन दोनों तस्वीरों को एक साथ शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं।