VIDEO: शेरनी के बाड़े में कूद गया शख्स, देखिए फिर क्या हुआ...

2018-02-21 895

Man enters Lioness enclosure at Thiruvananthapuram Zoo. Later stopped and removed by zoo officials.

तिरुवनंतपुरम। चिड़ियाघर घूमने आए एक शख्स के अचानक ही शेरनी के बाड़े में कूदने से वहां हंगामा मच गया। जैसे ही वो शख्स शेरनी के बाड़े में कूदा चिड़ियाघर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत ही जू के कर्मचारी उस शख्स को शेरनी के बाड़े से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत ही उस शख्स को पकड़ा और शेरनी के बाड़े से बाहर निकाला। इस दौरान एक अच्छी बात यही रही कि शेरनी अपने बाड़े में मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से उस शख्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर में सामने आए इस मामले का वीडियो सामने आया है। देखिए पूरा वीडियो...

Videos similaires