भूत-प्रेत का चक्कर बता बुआ ने हाथ बांधकर भतीजी को सड़क पर घसीटा, देखे VIDEO

2018-02-20 5

Hand tied the woman to the road in Moradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इलाज कराने के नाम पर एक बुआ ने अपनी ही भतीजी को सड़क पर सरेआम जानवर की तरह रस्सी से बांध कर ले जारी है। बता दें कि युवती के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए है और युवती रस्सी खोलने की बार-बार कोशिश कर रही है। यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह हैं कि ये पूरा मामला मुरादाबाद थाने के सामने का है, लेकिन पुलिस ने युवती को छुड़ाने तक की जहमत नही उठाई।

Videos similaires