woman constable challan bjp worker car, local bjp leaders angry in meerut
मेरठ। भाजपा समर्थक की गाड़ी का चलाना काटना महिला ट्रैफिक सिपाही को भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं ने महिला सिपाही को सही तरह से डयूटी करने और अपराधियों को पकड़ने तक की नसीहत दे डाली। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को शांत किया। दरअसल, मेरठ यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने और महिला सुरक्षा से सबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए भीड़भाड़ और स्कूल-कॉलेजो के बाहर 'ट्रैफिक एंजेल्स' यानि स्कूटी पर दो महिला कॉन्स्टेबलो को ड्यूटी पर लगाया गयी है। इसी क्रम में लालकुर्ती थाना इलाके आरजी इंटर कॉलेज के बाहर 'ट्रैफिक एंजेल्स' के रूप में दो महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर थी।