VIDEO: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पब्लिक मीटिंग में अफसर को दी ये वाली गाली....

2018-02-17 510

Union Minister Maneka Gandhi rebukes and abuses officer at a public meeting

उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी एक पब्लिक मीटिंग में इस कदर अपना आपा खो बैठीं कि अफसर को सरेआम गाली देने लगीं। शुक्रवार को मेनका गांधी पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची थी। यहां पहुंचकर उन्होंने जनता दरबार लगाया था। मेनका गांधी ने सप्लाई इंस्पेक्टर को कहा, 'तुम ह@#$#@$ (गाली) की तरह मोटे हो रहे हो। तुम बुरे आदमी हो। मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाऊंगी।'

Videos similaires