उत्तर प्रदेश में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस II Uttar Pradesh International Yoga Day 2017

2018-02-16 12

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग किया। वे सुबह 6:30 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में 51,000 लोगों ने भी योग किया। उनके अलावा कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि भी मौजूद रहे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-live-updates-on-prime-minister-narendra-modi-in-lucknow-on-occasion-of-international-yoga-day-programme-at-ramabai-ambedkar-park-1148823.html

Videos similaires