captive bike rider in CCTV snatching woman's chain

2018-02-16 9

जिले के बदमाश किस कदर बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा सीसीटीवी में कैद वारदात की फुटेज से सहज ही लगाया जा सकता है। सरेआम शहर के सबसे पॉस कॉलोनी से महिला के गले का चेन और मंगलसूत्र छीन फरार हो जाते हैं। गुरुवार की रात को  ऐसी ही वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Free Traffic Exchange