Clay erosion from edge of railway track

2018-02-16 0

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपनी ही सुरक्षा में सेंधमारी करने में लगा हुआ है। बभनान-परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के बीच एक किलोमीटर लम्बे बाईपास के लिए रेलवे पटरी के किनारे से ही मिट्टी निकलवा रहा है। बमुश्किल सात-आफ फुट की दूरी से जेसीबी से मिट्टी निकालने और गड्ढों में बारिश का पानी भरने के चलते वह खाई का रूप लेता जा रहा है।