Munna Michael: नया गाना डिंग-डॉन्ग रिलीज, टाइगर श्रॉफ दिखे पापा जैकी के लुक में
2018-02-16 2
सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मुन्ना माइकल' का गाना डिंग-डोंग रिलीज हो गया है। जिसमें टाइगर श्रॉफ का डांस हमेशा की तरह देखने लायक है। ये बात हम सभी जानते हैं कि टाइगर डांस के कितने बड़े फैन हैं और खुद भी वो कितने बेहतरीन डांसर हैं।