गोरखपुर के एक रोडवेज बस ड्राइवर की जान शनिवार सुबह अजीबोगरीब घटनाक्रम में चली गई। लोगों के मुताबिक बस ड्राइवर सिधारी प्रसाद रात में ड्यूटी से लौटे थे। सुबह रेलवे बस स्टेशन परिसर में बसों की धुलाई वाली जगह पर टैप के नीचे खुले में नहा रहे थे। इसी दौरान जाने क्या हुआ ड्राइवर गिर गए। वह वहां तड़पने लगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-suspense-on-death-of-roadways-bus-stand-1142910.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/