'अलोपी देवी मंदिर' जहां बिना मूर्ति की होती है पूजा II Alopi Devi Mandir, Allahabad

2018-02-16 2

इलाहाबाद के अलोपीबाग में स्थित 'अलोपी देवी मंदिर' को 'माँ अलोपशंकरी का सिद्धपीठ मंदिर' नाम से भी जाना जाता है। पुराणों के अनुसार, यहाँ माँ सती के दाहिने हाथ का पंजा एक कुंड में गिरकर लुप्त हो गया था। अतः यह मंदिर माँ शक्ति के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। इस मंदिर का नाम देवी अलोपशंकरी के नाम पर रखा गया है।

यह एक ऐसा खास मंदिर है, जहां कोई मूर्ति नहीं रखी गई है। इसका नाम देवी अलोपशंकरी के नाम पर रखा गया है। मंदिर प्रांगण के बीच के स्थान में एक चबूतरा है जहां एक कुंड बना हुआ है। इसके ऊपर एक खास झूला या पालना है, जिसे लाल कपड़े से ढंक कर रखा जाता है। किंवदन्ती के अनुसार मां सती की कलाई इसी स्थान पर गिरी थी। यह प्रसिद्ध शक्ति पीठ है और इस कुंड के जल को चमत्कारिक शक्तियों वाला माना जाता है।
http://www.livehindustan.com/
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/