रगंगा के तहत गुरुवार को भोजपुरी समाज की रसमयी उपस्थिति माहौल को भोजपुरिया रंग में रंगे रही। कलाकारों ने स्वर साधे तो श्रोताओं की ओर से खांटी बनारसी और भोजपुरी में उनका उत्साह बढ़ाया गया। यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क, नगर निगम एवं सामाजिक संस्था पहल की ओर से सुरगंगा संगीत महोत्सव की 38वीं भोजपुरी निशा साहित्यकार पं.धर्मशील चतुर्वेदी को समर्पित रही
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-purabiya-bay-in-surganga-1110391.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/