Firing on businessman in Mathura, two died converted

2018-02-16 7

शहर के व्यस्ततम होलीगेट बाजार स्थित कोयला वाली गली में आधा दर्जन बदमाशों ने सरेशाम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चार व्यापारियों को छलनी कर दिया। भीड़भाड़ वाले बाजार में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश दुकान से जेवरात लूट ले गए। गोलीकांड में दो व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यापारियों को नयति हॉस्पीटल भेजा गया है।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-firing-on-businessman-in-mathura-two-died-1103087.html

https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/