Traders stopped the police action against encroachment In Haridwar

2018-02-16 4

हरिद्वार में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। व्यापारियों के विरोध के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह बीच में ही अतिक्रमण हटाओ अभियान छोड़कर चले गए। हालांकि इससे पहले प्रशासन की टीम ने कई जगह पर अवैध कब्जे हटाए। जेसीबी को आता देख कई अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए।

http://www.livehindustan.com/news/hardwar/article1-Traders-stopped-the-police-action-against-encroachment-In-Haridwar-817722.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/