Mothers Day Spl: The story of the martyr Ashish yadav from Kanpur by his mother

2018-02-16 49

स्क्वार्डन लीडर आशीष यादव की मां ने कहा हर मां किरन यादव को देश की रक्षा लिए सेना में भेजना चाहिए अपना बेटा। आशी। 28 मार्च 2014 को ग्वालियर में प्लेन क्रेस में शहीद हुए थे। मां का दर्द है कि न तो बेटे के नाम सड़क हो पायी और न शहीद पार्क बन पाया। पिता दो साल दौड़ते रहे अब फाइल बंद हो गयी। पिता शिवराम सिंह यादव भी एयरफेर्स से रिटायर हुए हैं। पूरा परिवार कानपुर के मंगला बिहार में रहता है।

http://www.livehindustan.com/
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/