गुस्‍से में देवरिया के दिव्‍यांग, डीएम दफ़तर में प्रदर्शन II Disabled protest at DM office Deoria

2018-02-16 17

देवरिया। हिन्दुस्तान टीम
देवरिया में सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग सोमवार को सड़क पर उतर गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अर्द्धनग्न होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। ये लोग सरकारी योजनाओं में दिव्यांगो की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे। इन लोगों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो भविष्य में ये अपने आंदोलन को उग्र करेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-disabled-protest-at-dm-office-in-deoria-1135075.html

Videos similaires