तस्वीर में नजर आ रहा नजरा देहरादून के सबसे बड़े डीएवी पीजी कालेज का है। यहां इस वक्त कोई विजय जुलूस नहीं निकल रहा है, बल्कि छात्र वोट की अपील के लिए यह शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वैसे तो लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव में इस तरह के जुलूस प्रदर्शन की मनाही है, लेकिन डीएवी में छात्र कहां रुकने वाले।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-student-union-elections-fireworks-during-the-procession-at-dav-college-1389717.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/