सोमवार की रात कुरावली से गुज़र रहे जीटी पर एक पुल पूरी तरह से धंस गया। पुल धंसने से इलाक़े में हड़कंप और दहशत फैल गई। पुल धंसने के चलते जीटी रोड पर आवागमन बंद हो गया है। दोनों तरफ़ से रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस लगा दी गई है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mainpuri/story-mainpuri-pool-break-today-in-up-route-divert-in-50-villages-1387606.html