पिपलानी कटरा-लहुराबीर मार्ग पर शनिवार शाम दो सांड़ों की भिड़ंत से करीब एक घंटे तक एक तरफ का रास्ता बंद रहा। इससे लोग एक ही लेन से आवागमन कर रहे थे। पिपलानी कटरा स्थित कब्रिस्तान के सामने दो सांड़ उलझ गए। लोगों ने उन पर गर्म पानी फेंका, लाठियों से मारा। इस दौरान बच्चों की भीड़ कब्रिस्तान पर खड़ी होकर शोर मचाती रही और राहगीर परेशान दिखे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-sadh-clashes-streets-in-kashi-1389176.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/