चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दी नसीहत II Declaration to Chartered Accountants

2018-02-16 1

आर्थिक क्रांति का दौर चल रहा है, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अर्थव्यवस्था के भाग्यविधाता हैं। अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि गलत लोगों का साथ न दें और देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को नैतिकता का यह पाठ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दिया। वे सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के 38वें सेमिनार में बतौत मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-deputy-cm-declaration-to-chartered-accountants-1377491.html

Videos similaires