बलिया में छात्र कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज व बाजार बंद II Student curfew in Balliya

2018-02-16 52

पिछले दिनों शहर के टीडी कॉलेज में हुए बवाल के बाद कुछ छात्र नेताओ पर दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा नगर कोतवाल को निलम्बित करने की मांग को लेकर आंदोलित छात्र नेताओं ने सोमवार को बलिया बंद का आह्वान किया।
इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल व कॉलेजो को बंद करा दिया। आंदोलन को देखते हुए बाजार भी पूरी तरह बंद रहे। शहर के अलावा कस्बों व देहात क्षेत्रो में स्थित स्कूलों में भी छात्र नेताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/balia/story-student-curfew-in-balliya-school-college-and-market-closure-1388886.html

Videos similaires