पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी से रेप के मामले में दोषी करार दिया है। विशेष अदालत अब 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर फैसला करेगी। वे अभी भी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं। इस दौरान राम रहीम समर्थकों ने हंगामा करते हुए पंचकूला में 100 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इसको देखते हुए दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट कर दिया है।