बाढ़ में गुम हुई किशोरी छह दिन बाद व्हाट्सएप के जरिए परिजनों से मिली

2018-02-16 2

कोसी और सीमांचल में आपदा बनी बाढ़ में अब तक सिर्फ तबाही की ही खबरें देखने और सुनने को मिली। इन सब के बीच ये खबर राहत देने वाली है। दरअसल किशनगंज में आई भयावह बाढ़ के दौरान गुम हुई किशोरी छह दिन बाद कटिहार में व्हाट्सएप के जरिए अपने परिजनों से मिली।

http://www.livehindustan.com/bihar/