धनबाद की 'निर्भया' को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को हिन्दुस्तान की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। एक किलोमीटर लंबे मार्च में एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने हिन्दुस्तान के प्रयास की सराहना की। पंद्रह अगस्त को 'निर्भया' का अपहरण कर उसे चाकू से गोदा गया। बेहोशी की हालत में उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वह अभी पीएमसीएच धनबाद में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।