नंदानगर रेल हादसे में बाल-बाल बच गये थे भीष्म चौधरी, रूह कांप जाती है ‘वो मंजर’ याद कर

2018-02-16 1

कैफियत ट्रेन हादसे के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर गर्म में है। ऐसे में वे यात्री जिन्होंने कभी न कभी रेल हादसे का मंजर देखा हो। ऐसे किसी हादसे को झेला हो। उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता कि सफर के दौरान सुरक्षित रहने का भरोसा जब टूटता है तो उसके मायने क्या होते हैं। ऐसे ही एक हादसे के शिकार हुये थे गोरखपुर के प्रसिद्ध चौधरी स्वीट्स के मालिक भीष्म चौधरी। आइये जानते हैं कि वे इस बारे में क्या कहते हैं।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-bhism-chaudhry-aapbeeti-of-nandanagar-train-accident-1354118.html