भागलपुर में फिल्म पद्मावती के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

2018-02-16 11

भागलपुर में फिल्म पद्मावती और उसके निर्देशक संजय लीला भंसाली का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को फिल्म और निर्देशक के विरोध में करीब विभिन्न समाज के 12 संगठनों ने मिलकर एकता मंच के बैनर तले सड़क पर उतरकर पैदल और मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।
जुलूस में शामिल युवा, महिलाएं और बुजूर्ग सभी आक्रोशित थे। लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मनोरंजन और पैसे कमाने के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। जुलूस कचहरी चौक पर निर्देशक का पुतला दहन करने के बाद पैदल ही एमजी रोड, घंटाघर चौक से होते हुए माणिक सरकार चौक स्थित दीपप्रभा टॉकिज परिसर पहुंचा। जहां संचालक से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने की अपील की गई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि अगर फिल्म पर जल्द से जल्द पाबंदी नहीं लगाई गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। जुलूस का नेतृत्व विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने मिलकर किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires