शहीद बृजेन्द्र बहादुर सिंह को अंतिम सलामी II Martyr Brijendra Bahadur Singh

2018-02-16 3

जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बृजेन्द्र बहादुर सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। गांव के ही बाहर सरकारी स्कूल के मैदान में शहीद की चिता सजायी गयी। जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी। इसके बाद शहीद के बड़े बेटे 6 साल के भूपेन्द्र ने अपने जाबांज पिता को मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो गया। बृजेन्द्र बहादुर अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगने लगे।


http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-dead-body-of-martyrs-brijendra-bahadur-reaches-his-home-1521690.html

Videos similaires