काशी में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 118वें वर्ष का गणेशोत्सव का आगाज II Ganesh Pooja in Varanasi

2018-02-16 0

काशी में सार्वजनिक गणेशोत्सव के 118वें वर्ष के उत्सव का आगाज शुक्रवार को हो गया। भगवान प्रथमेश की प्रतिमा स्थापित की गईं। प्राणप्रतिष्ठा के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। इसके साथ ही सप्ताहव्यापी सांस्कृतिक हलचल भी शुरू हो गई।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-ganesh-pooja-in-varanasi-1369465.html