हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान II 13.5 lakh people connected with Himalaya Bachao Abhiyan

2018-02-16 1

उत्तराखंड में आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ का हिमालय बचाओ अभियान को बड़ा जनसमर्थन मिला है। अभियान में करीब साढ़े तेरह लाख से अधिक लोग जुड़े। एक सितंबर से नौ सितंबर तक चले अभियान में छात्र, शिक्षक, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिमालय प्रतिज्ञा की। विशेष तौर से सरकारी स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। प्रदेश भर के सरकारी और निजी स्कूलों में हिमालय प्रतिज्ञा करवाई गई।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-himalaya-day-13-5-lakh-people-connected-with-himalaya-bachao-abhiyan-in-uttarakhand-1517329.html

Videos similaires