Ajay Shukhla Live Ground Report from Panchkula on Verdict of Ram Rahim case

2018-02-16 2

डेरा सच्च सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म का दोषी करार दिया। कोर्ट के फैसले के बाद बाबा के चेलों ने जमकर हिंसा फैलाई। पंजाब-हरियाणा से लेकर यूपी, दिल्ली-राजस्थान तक उपद्रव में 31 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा घायल हो गए। सजा पर फैसले के लिए 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी।


http://www.livehindustan.com/national/story-panchkula-all-live-updates-where-violence-was-witnessed-in-ram-rahim-verdic-1375419.html