two girl students drown in ghaghra died

2018-02-16 1

बस्ती के छावनी थानान्तर्गत गांव की रहने वाली चार सहेलियां सोमवार को घाघरा नदी में बीडी बांध काशीपुर के पास नहाने के लिए गई थीं। नहाने के दौरान अधिक गहराई में चले जाने के चलते दो छात्राएं डूब गईं। बाकी दो भागकर गांव पहुंची और घटना की जानकरी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले।