six drowned in ganga river in patna district 2 body recovered , Patna News Hindustan converted

2018-02-16 54

पटना के मोकामा प्रखण्ड के मरांची गांव में सुबह गंगा नहाने के दौरान एक ही परिवार के 6 लोग डूब गए। दो की लाश निकाल ली गयी है। 4 की तलाश की जा रही है। मरांची थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि महाजाल डाला जा रहा है। स्थानीय स्तर पर गोताखोर लगाये गए हैं।

http://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-six-drowned-in-ganga-in-mokama-in-patna-district-1508267.html