दक्षिण-पश्चिम लंदन के पार्संस ग्रीन अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के बाद मची भगदड़ में कई यात्री घायल हो गए।लंदन पुलिस इस विस्फोट को आतंकी वारदात से जोड़कर देख रही है और इसी एंगल से घटना की जांच भी शुरू की गई है। विस्फोट में कुछ लोगों के झुलसने की भी खबर है। लंदन एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक, 18 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, किसी की भी हालत गंभीर नहीं।ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने स्थिति की समीक्षा करने लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है
http://www.livehindustan.com/international/story-container-exploded-on-a-uk-london-underground-train-1516023.html