गंभीर चूक: वीडियो में देखें,खुले दरवाजे के साथ कैसे दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो

2018-02-16 28

सोमवार रात लगभग 10 बजे हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बदली की तरफ जा रही एक मेट्रो ट्रेन का गेट खुला रह गया। आरोप है कि इसकी जानकारी देने के लिए जब अलार्म बजाने का प्रयास लोगों ने किया तो वह भी नहीं बजा। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मेट्रो प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

http://www.livehindustan.com/ncr/story-delhi-metro-run-with-open-doors-at-yellow-line-1492976.html

Videos similaires