भागलपुर। जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। घोटाले में जो भी शामिल पाए जाएं उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। चूक कहां से हुई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन में भागलपुर पहुंचे पासवान ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए। राजनीति में नीति का विरोध हो सकता है। लेकिन भाषा शालीन होनी चाहिए। व्यक्तिगत टिप्पणी से नेताओं को बचना चाहिए।
पासवान ने कहा कि देश में 65 प्रतिशत युवा हैं। देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होना चाहिए। संसद में उनके द्वारा मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि लोजपा कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर पंचायत तक केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देंगे।