उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होना चाहिए और आम आदमी को निडर होकर जीने का अधिकार मिलना चाहिए। नाईक शनिवार को यहां नेशनल बुक ट्रस्ट के पहले राष्ट्रीय संस्कृत पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा, मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होना चाहिए।