सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता जांचने पहुंचे विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज खुद ही सवालों में घिर गए। सोमवार को जीआईसी थानो में विज्ञान की कक्षा में मंत्री ने गणित और कैमिस्ट्री के लिए जो सवाल पूछा, तकनीकी रूप सटीक नहीं था। कुछ ही पलों में क्लास में शिक्षिका को सख्त अंदाज में डांट लगाते मंत्री का वीडियो वायरल होते ही मंत्री के ज्ञान पर सवालों की बौछार लग गई।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-women-teacher-not-given-answer-to-questions-of-education-minister-1488697.html