आवास मेले में अफरातफरी, महिलाएं गिरी II People face problem in housing fair, Lucknow

2018-02-16 3

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटित करने के लिए शुक्रवार को यहां प्रशासन द्वारा आयोजित मेला भारी अव्यवस्था का शिकार हो गया है। सभी ब्लाकों से आई भारी भीड़ के कारण जहां पूरा शहर जाम है वही विकास भवन में अफरातफरी का माहौल है। इसी भीड़ और अव्यवस्था के कारण कई महिलाएं गिर पड़ी तो बुजुर्गों को चक्कर आ गया। बदइंतजामी के शिकार हुए इस मेले में हजारों की संख्या में लोग उमड़े हैं।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-people-face-problem-in-housing-fair-1469771.html