हिमालय बचाओ अभियान : शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय भी मुहिम से जुड़े

2018-02-16 18

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के हिमालय बचाओ अभियान को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘हिन्दुस्तान’ पिछले छह साल से उत्तराखंड में हिमालय बचाओ अभियान चला रहा है। इस अभियान से प्रदेश का बड़ा तबका जुड़ चुका है। इसी का नतीजा रहा है कि प्रदेश सरकार ने भी इस अभियान की सराहना कर खुद इससे जुड़ने की पहल की है। अभियान के तहत बुधवार को देहरादून, ऋषिकेश, गढ़वाल, हरिद्वार में सैकड़ों लोगों ने हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा ली।

http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-education-minister-and-assembly-speaker-administers-oath-under-himalaya-save-campaign-1453371.html

Videos similaires