चंद्रशेखर अाजाद कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ के अागमन पर स्वागत के लिए बुलाई गईं सीएसजेएमयू की वालंटियर छात्राएं भड़क उठीं। आरोप रहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने ही नहीं दिया। इतना ही नहीं वालंटियर में शामिल विवि की छात्रा हिमांशी ने सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-girl-students-flock-to-welcome-cm-1461666.html