राम रहीम के डेरे से आज खुलेंगे कई राज़ II Dera sacha sauda headquarter Search Operation

2018-02-16 10

जेल में बंद रेप के दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे की आज तलाशी की जा रही है। सुरक्षाबल हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर में घुस गए हैं. सर्च ऑपरेशन की निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज एके पवार को नियुक्त किया है। जिनकी निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उम्मीद की जा रही थी कि यह तलाशी गुरुवार को होगी। लेकिन अदालत की ओर से तलाशी की निगरानी नियुक्त कोर्ट कमिशनर सेवानिवृत्त जज एके पवार के दोपहर बाद सिरसा पहुंचने ऐसा संभव नहीं हुआ।
http://www.livehindustan.com/national/story-sirsa-live-update-search-operation-began-in-dera-sacha-sauda-curfew-imposed-dera-hq-1467784.html