व्यापारी हत्याकांड : पुलिस की सुस्ती पर सिसवा में प्रदर्शन II Chandrasekhar murder case ,Gorakhpur

2018-02-16 38

व्यापारी चंद्रशेखर हत्याकांड में पंद्रह दिन बाद भी पर्दाफाश नहीं होने पर गुरुवार को मृतक के परिजनों के साथ नगर के लोग मुखर हो गए। हाथ में काला फीता बांधकर नगर में प्रदर्शन कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। चेताया कि अगर रविवार तक मामले का निष्पक्ष खुलासा नहीं होता है तो सोमवार से मद्धेशिया समाज के लोग परिजनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-chandrasekhar-murder-case-demonstration-in-police-station-sludge-1461800.html

Videos similaires