बोनस और न्यूनतम वेतनमान के लिए आशा वर्करों का आंदोलन जारी II Asha workers , Uttarakhand

2018-02-16 8

आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर दर्जनों आशा वर्करों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। आशाओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह अपना आंदोलन जारी रखेंगी।

http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-asha-workers-cheering-against-the-government-1455034.html